रोहतक। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रेंज रोहतक की टीम ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘पीछा करो’ के अंतर्गत एक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग (DHBVN), रोहतक में तैनात कनिष्ठ अभियंता (JE) तथा लाइनमैन को रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार किया है।

बिजली चोरी जांच की आड़ में रिश्वत की मांग

प्रकरण के अनुसार, दिनांक 08.06.2025 को प्रातः लगभग 6:00 बजे आरोपी कनिष्ठ अभियंता रामकला द्वारा भिवानी चुंगी क्षेत्र स्थित शेर विहार कॉलोनी में शिकायतकर्ता संजय सैनी के मकान पर बिजली चोरी की जांच की गई। जांच के दौरान बिजली चोरी पाए जाने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई न करने के एवज में आरोपी द्वारा अवैध रूप से रिश्वत की मांग की गई।

पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये प्राप्त किए

शिकायत के अनुसार, आरोपी  रामकला ने जून माह में, भिवानी चुंगी, रोहतक में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में प्राप्त किए।

लाइनमैन द्वारा शेष राशि की वसूली

इसके पश्चात जून में ही आरोपी राजेश, लाइनमैन , द्वारा शेष 5  हजार रुपये की रिश्वत राशि शिकायतकर्ता से प्राप्त की गई।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

उपरोक्त तथ्यों के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग संख्या 31 दिनांक 29.11.2025 अंतर्गत धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में मामला दर्ज किया गया।

जांच उपरांत गिरफ्तारी

मामले की गहन जांच पूर्ण होने पर आरोप प्रमाणित पाए जाने पर दिनांक 28.12.2025 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!