चंडीगढ़। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रेवाड़ी सौरभ उपाध्याय को 35,000 रुपये नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत का विवरण

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी भवन निर्माण सामग्री से संबंधित फर्म है तथा उसने जिला रेवाड़ी की विभिन्न पंचायतों में विकास कार्य किए हैं। इन कार्यों से संबंधित बिल पास करवाने के लिए जब वह खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रेवाड़ी से मिला, तो आरोपी द्वारा 75,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। बाद में आरोपी द्वारा 35,000 रुपये लेने पर सहमति जताई गई। शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!