• एक एसडीओ के पास कितनी परियोजनाओं के कार्य का आबंटन, मांगी गई रिपोर्ट
  • एक्सईएन के खिलाफ शिकायतों पर जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया
  • दो अधिकारियों की एक साथ पोस्टिंग पर भी मांगा जवाब

यमुनानगर।  सिंचाई विभाग के जगाधरी-यमुनानगर सर्कल के कई अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने जांच के आदेश जारी कर रिपोर्ट मांगी है। एक ओर विभाग के विजिलेंस विंग की जांच से हलचल तेज हुई है। वहीं दूसरी ओर विभाग में अधिकारियों के बारे में लगातार मांगी जा रही रिपोर्टस से गहमागहमी बढ़ गई है। ताजा मामले में एक कार्यकारी अभियंता के विरुद्ध शिकायत के बाद सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसमें एक सप्ताह में सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  ने इंजीनियर इन चीफ को जो पत्र भेजा है उसके अनुसार, W/OSD/CM कार्यालय से प्राप्त तबादला नोट संख्या 65417 के संदर्भ में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। कार्यकारी अभियंता की शिकायतों की जांच के मामले में कहा गया है कि इस मामले में पांच दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाए, ताकि प्रकरण को आगे उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।

यह पत्र “Most Urgent / Date Bound” श्रेणी में जारी किया गया है, जिससे मामले की संवेदनशीलता और तात्कालिकता स्पष्ट होती है। जांच की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है और समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस जांच को भी एचकेबी सर्कल जगाधरी को भेज दिया गया है।

इसके अलावा पत्र क्रमांक 5481 दिनांक 26 नवंबर 2025 को इंजीनियर इन चीफ द्वारा एचकेबी सर्कल को पत्र भेजकर एक एसडीओ को आबंटित किए गए कार्यो की जानकारी भी ई मेल के माध्यम से मांगी गई थी। बताया जाता है कि इस एसडीओ को एक साथ कई जगह कार्य आबंटित किए गए है। जबकि विभाग के पास एसडीओ की लंबी कतार है। हर बड़े प्रोजेक्ट में इस एसडीओ को शामिल किया जाता रहा है।

यहीं नहीं एक ओर पत्र में सर्कल में पांच साल से अधिक समय से बैठे एक अधिकारी ओर एसडीओ की एक साथ पोस्टिंग पर भी विभाग से जवाब मांगा गया है। कैथल के बाद यमुनानगर एक साथ पोस्टिंग पर रिपोर्ट मांगी गई है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!