स्टेट एनफोर्समेंट की टीम की कार्रवाई, वाहनों को सीज किया
बिलासपुर (यमुनानगर)।
उप-मंडल बिलासपुर के गांव मुजाफत के समीप नदी में अवैध खनन करते हुए तीन वाहनों को स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम ने दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया गया है। उनसे नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा।
स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से नदी में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां पहुंचने पर देखा गया कि नदी में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद सभी वाहनों को काबू में ले लिया। यहां पर एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज किया गया है। इन वाहनों पर लगभग आठ से दस लाख जुर्माना वसूला जाएगा।





