चंडीगढ़। हरियाणा मानव संसाधन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों और जिलों के अधिकारियों को पारिवारिक पहचान पत्र (PPP) पोर्टल पर वार्षिक पारिवारिक आय विवरण अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश राज्य सरकार की पूर्व अधिसूचना 30 जून 2022 के तहत जारी की गई Deployment of Contractual Persons Policy, 2022 के अनुपालन में दिए गए हैं।
सरकार ने पाया है कि 17 अगस्त 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक विभिन्न विभागों में नियुक्त हुई बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने अब तक अपने Parivar Pehchan Patra (PPP) पर परिवार की आय से संबंधित विवरण अपडेट नहीं किए हैं, जबकि वे नियमित रूप से HKRNL के माध्यम से वेतन प्राप्त कर रहे हैं। इस वजह से सेवा अभिलेखों में असंगतियां पाई जा रही हैं, जिसके कारण प्रशासनिक कार्यों में अनावश्यक देरी हो रही है।
सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को निर्देश दिए हैं कि अपने अधीन कार्यरत सभी नियमित और संविदा कर्मचारियों से PPP पोर्टल पर परिवार की आय का विवरण तुरंत अपडेट करवाया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी विवरण विभागीय स्तर पर सत्यापित हों।
मानव संसाधन विभाग ने स्पष्ट किया है कि HKRNL के माध्यम से तैनात सभी संविदा कर्मियों की पारिवारिक आय का डेटा PPP पोर्टल पर इस आदेश के जारी होने के 20 दिनों के भीतर अपडेट कर दिया जाए। सरकार ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की देरी न हो।





