यमुनानगर।  एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक के हिरासत में भेज दिया।

                 इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक को लेकर बाड़ी माजरा पुल से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जाएंगे। इस सूचना के आधार पर, मुख्य सिपाही हरबिलास, योगेश, रविंदर, नरेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक बाइक में आते दिखाई दिए। टीम ने उनको रोककर जांच की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई।

आरोपियों ने यह बाइक 1 दिसंबर को टाउन पार्क जगाधरी से चोरी की थी। पूछताछ में पहचान गौशाला कॉलोनी जगाधरी निवासी सबजान व हरबिलास कॉलोनी जगाधरी निवासी बॉबी  के नाम से हुई। इसके अतिरिक्त आरोपियों ने 27 नवंबर को रेलवे रोड यमुनानगर से एक बाइक चोरी की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक के हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपियों करीब 2 महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आए थे। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी सबजान पर पहले भी चोरी के आठ मुकदमे व आरोपी बॉबी पर पांच मुकदमे चोरी के दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!