पंचकूला।  डीटीपी संजय नारंग के नेतृत्व में टीसीपी, पंचकूला की टीम द्वारा कंट्रोल्ड अर्बन एरिया पंचकूला में अवैध कालोनियों में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में गांव बरवाला में दो काॅलोनियों में 8 डीपीसी व कच्ची सडकें, गांव बतौर में एक काॅलोनी में 1 डीपीसी व कच्ची सडकें तथा गांव प्लासरा में दो काॅलोनियों में 7 डीपीसी व कच्ची सडकों को जेसीबी द्वारा धवस्त किया गया।
उक्त कार्यवाही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट संजीव अत्री, नायब तहसीलदार बरवाला, डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, पचंकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में हुई। जानकारी देते हुए विभाग द्वारा बताया गया कि कोई भी निर्माण या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति से किसी प्रकार का निर्माण या काॅलोनी विकसित करता पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखी जाऐगी।
Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!