कलेसर, यमुनानगर। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया कलेसर के चिक्कन एरिया में वन माफिया ने खैर का अवैध कटान किया। लकड़ी से भरी वैगन आर जब कांसली गांव की ओर से निकलने लगी तो वन प्राणी विभाग के स्टाफ ने उसे दबोच लिया। गाड़ी से 40 पीस खैर के बरामद हुए। गाड़ी का चालक गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला। वाइल्ड लाइफ विंग ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया व मामले को वन्य प्राणी विभाग की विभिन्न धाराओं के तहत अदालत में लगा दिया। हालांकि विभाग द्वारा लगातार गाड़ियों की पकड़-धकड़ जारी है मगर वन माफिया पर अभी ओर सख्ती की जरुरत है।

वन्य प्राणी विभाग के इसंपेक्टर लीलू राम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चिक्कन बीट के वन रक्षक इंचार्ज हुक्म चंद को सूचना मिली कि कलेसर वन्य प्राणी विहार से काटे के खैर के पेड़ों की लकडी को वैगन आर कार में लाद कर बाजार बेचने के लिए ले जाया जाएगा। हुक्मचंद ने विभाग के स्टाफ रामनारायण व संदीप के साथ मिलकर कांसली नाका पर नाकाबंदी कर दी। गाड़ियों की चेकिंग शुरु की तो थोड़ी देर में एक वैगन आर कार गावं चिक्कन की ओर से आती हुई दिखाई दी, जब कार को रुकने का इशारा  किया गया तो पकड़े जाने के डर से कार चालक ने कार को कांसली गांव की ओर मोड़ दिया।

जिसका पीछा किया गया तो कार के आगे अचानक एक ट्राली आ गई व कार चालक गाड़ी को भगा नहीं पाया, अब पकड़े जाने के डर से उसने गाड़ी को रास्त में रोक लिया व स्वयं गाड़ी से उतर कर भाग निकला। भागते हुए की पहचान चिक्कन निवासी मीरखान के रुप में हुई। गाड़ी को पकड़ कर कांसली गांव से कांसली चौंकी पर ले जाया गया वहां पर कार को चेक किया गया तो कार से 40 पीस खैर के बरामद हुए। गाड़ी से अन्य कोई कागजात या सामान बरामद नहीं हुआ। गाड़ी को टोचन करके कलेसर वन्य प्राणी विहार कार्यालय ले जाया गया। जहा पर उसकी रिपोर्ट तैयार की गई। जिसमें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 2(12 बी), 2(14), 2(24 ए), 2(37), 26(ए), 27, 29, 39, 50, 51, 55 के तहत धाराओं को लगाया गया। जंगल से कुल तीन पेड़ों को काटे जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!