• खैर के अवैध कटान के साथ वन्य जीव शिकार की वारदात को अंजाम देने चिक्कन सेंचुरी एरिया में घुसे तस्कर, वन्य प्राणी विभाग ने घेरा तो भाग निकले 

चिक्कन, कलेसर,यमुनानगर। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया कलेसर के चिक्कन के सूखे खाले से वन्य प्राणी विभाग ने खैर तस्करों व शिकारियों की तीन मोटरसाइकिलों, सांभर के एक सींग के अलावा दो वन्य जीवों को फंसाने वाली कड़क्कियों को बरामद किया है।  वन्य प्राणी विभाग के स्टाफ से अपने को घिरता देख सभी तस्कर घने जंगल में भाग निकलने में सफल हो गए। मौके से खैर के तीन कटे पेड़ों के अलावा खैर की लकड़ी के बिना छिले आठ लटठे बरामद हुए हैं। विभाग ने रिपोर्ट तैयार चिक्कन के सात लोगों को आरोपी बनाया है

खैर तस्करी की आम होती वारदातों के बीच वन्य जीवों के शिकार करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वाइल्ड लाइफ इंसपेक्टर लीलू राम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देर शाम को चिककन बीट के वन रक्षक इंचार्ज हुक्मचंद को सूचना मिली कि कलेसर वन्य प्राणी विहार चिक्कन के सूखा खाले के अंदर कुछ लोग खैर का कटान करने व शिकार करने के लिए जाएंगे। सूचना पाकर हुक्मचंद ने उन्हें इसकी जानकारी दी। तब निरीक्षक ने हुक्मचंद व रामनारायण खिल्लावाला ब्लाक इंचार्ज को रखवालों के साथ मौके पर पहुंचने को कहा। इसके साथ ही निरीक्षक खुद कलेसर नेशनल पार्क के साथ लगते वन्य प्राणी विहार के रास्ते सूखा खाला में पहुंचे। वहां पर छानबीन करने पर देखा कि तीन मोटरसाइकिल वन्य प्राणी विहार में अलग-अलग जगह पर खड़ी है। जब आरोपियों को ढूंढने का प्रयास किया तो उनमें से दो खैर तस्करों ने उन्हें काफी दूरी से देख लिया  शोर मचाकर अपने साथियों को सूचित किया व दूर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को लेकर फरार हो गए। बाकी आठ दस आरोपी स्टाफ को देखकर जंगल के रास्ते भाग निकले।

चिक्कन बीट इंचार्ज हुक्मचंद ने टार्च की रोशनी में कुछ भागते हुए आरोपियों की पहचान कर ली। जिनकी पहचान चिक्कन निवासी फारुख, वाजीद,अदरीश के रुप में हुई। उसके बाद वहां खड़ी तीनों मोटरसाइकिलों को चेक किया गया तो एक मोटरसाइकिल में रस्सी से बंधी हुई दो कड़क्कियां मिली, दूसरी मोटरसाइकिल के हैंडल पर सांभर का सींग टंगा हुआ मिला। इसके बाद आस-पास के एरिया की छानबीन की तो खड़ी मोटरसाइकिलों से लगभग 120 मीटर की दूरी पर खैर के पेड़ों की तीन मुंडिया मिली व उसके आस-पास खैर की लकड़ी के आठ लटठे मिले।मौके से बरामद तीन बाइक्स के अलावा दो कड़क्कियों के अलावा सांभर के सींग व बरामद लकड़ी की रिपोर्ट तैयार कर ली। सारे सामान को अपने कब्जे में ले लिया गया है। विभाग ने अपनी जांच में वारदात में शामिल सात आरोपियों की जानकारी जुटाई है।  इसमें चिक्कन निवासी फारुख, वाजिद, अदरीश, इसरान, मीरहसन, साजिद, निसार शामिल है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की धारा 2(12बी), 2(14), 2(24 ए), 2(37), 9, 26ए, 27,29,39,50,51,55 के तहत यह अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए मामले को अदालत में लगाया गया है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!