–उतर प्रदेश के अंतरराजीय नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।
यमुनानगर। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की अम्बाला यूनिट ने जिला यमुनानगर के थाना प्रताप नगर क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप नगर – पांवटा साहिब रोड पर हथिनीकुंड मोड़ के पास बड़ी कार्यवाही करते हुए 720 अवैध नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल (कुल वजन 390 ग्राम) बरामद करने के साथ-साथ एक अंतरराजीय नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। बरामद की गई मात्रा NDPS अधिनियम के तहत व्यावसायिक श्रेणी की है।
ब्यूरो प्रमुख एंव पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, IPS के कुशल दिशा-निर्देशन, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, IPS के प्रभावी नेतृत्व तथा उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही निरिक्षक महरूफ़ अली की टीम द्वारा पूरी की गई।
नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु गश्त के दौरान, सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार के नेतृत्व वाली टीम को प्रताप नगर पांवटा साहिब रोड पर हथिनीकुंड मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की गुप्त सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने संदिग्ध को काबू किया। नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए।
गिरफ्तार युवक की पहचान सन्नी निवासी मिरगपुर पांजूवाला, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदश के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना प्रताप नगर में NDPS Act की धारा 22(C)-61-85 के तहत वाणिज्यिक मात्रा का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है की आरोपी नशीले कपसूलों को उतर प्रदेश से लेकर आया था और जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र मे तस्करी करने वाला था। न्यायालय से चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर उसके पूरे नशा तस्करी नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।




