- खनन विभाग हुआ लापरवाह, मगर ब्यूरो की टीम लगातार कर रही है कार्रवाई
जठलाना, यमुनानगर। स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो ने यमुना से अवैध खनन करते हुए छह ट्रैक्टर व 20 ट्रालियों को कब्जे में लिया। ट्रैक्टर-चालकों द्वारा रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके पर छोड़ कर भाग जाने की वजह से ब्यूरो दिन भर ट्रालियों को यमुना से निकालने में लगा रहा। स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की इस कार्रवाई ने खनन माफिया को बड़ा झटका दिया है।
ब्यूरो के इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि जठलाना के उन्हेड़ी एरिया में यमुना नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी के चलते ब्यूरो ने वहां पर जब शनिवार को रेड डाली तो यमुना नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा था। जहां पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां में रेत भरी जा रही थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया ओर वह अपनी रेत आदि से भरी ट्रालियों को वहीं पर छोड़ कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। मगर इसके बावजूद एनफोर्समेंट ब्यूरो ने छह ट्रैक्टर व 20 ट्रालियों को कब्जे में ले लिया जिनको सीज करा दिया गया है। इसंपेक्टर रोहताश ने बताया कि इन सभी वाहनों पर लगभग 50 लाख के करीब जुर्माना बनेगा। अभी यह कार्रवाई जारी है।





