• कार से 18 पीस खैर के बरामद, जाटांवाला के दो आरोपी गाड़ी छोड़ कर फरार, आईएफए व पीएलपीए की विभिन्न् धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज

छछरौली, यमुनानगर। बनसंतौर जंगल से काटे गए खैर के पेड़ों की लकड़ी को वन विभाग के स्टाफ ने एक इनोवा कार से बरामद किया। यह इनोवा कार जुलाई माह में भी वन विभाग ने पकड़ी थी, जिसको पिछले महीने ही कोर्ट के आदेशों के बाद सुपर्दगी पर छोड़ा गया था। इनोवा से 18 पीस खैर के बरामद हुए है। वन विभाग ने पीएलपीए व आईएफए की विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज किया गया है। आरोपी गाड़ी को कोट गांव के पास ही सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए, जिनकी पहचान जांटावाला नसीम व बिलाल के रुप में हुई है।

कलसिया रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बनसंतौर बीट के इंचार्ज मिटूं को सूचना मिली कि खैर की लकड़ी से लदी एक इनोवा गाडी ताहरपुर से कोट रोड के रास्ते से निकलेगी। इस लकड़ी को बाजार में बेचने के लिए ले जाया जाएगा। वन दरोगा ने इसकी सूचना कोट ब्लाक इंचार्ज बृजमोहन  व अंकित कोट बीट इंचार्ज को दी। तीनों ने मिलकर कोट गांव के अडडे के पास  नाकाबंदी कर दी।

थोड़ी ही देर में ताहरपुर की ओर से एक इनोवा गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया गया तो इनोवा चालक ने गाड़ी को लेदी गांव की ओर भगा लिया। पीछा करने के थोड़ी देर बाद ही गाड़ी चालक व उसका साथी गाड़ी को कोट के पास ही सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए। गाड़ी को जाटांवाला का नसीम चला रहा था तो बिलाल उसकी बगल की सीट में बैठा था। फारेस्ट स्टाफ ने गाड़ी को काबू कर लिया व पुलिस को मौके पर बुला कर मौका निरीक्षण करवाया। इसके बाद गाड़ी को रेंज आफिस छछरौली ले आया गया। जिसमें छिले हुए खैर के कुल 18 पीस लदे थे। यह लकड़ी प्रोटेक्टड फारेस्ट बनसंतौर से काटी गई थी, यहां से कुल चार पेड़ काटे गए थे। जिसकी एफओआर पहले दर्ज है। वन विभाग ने पीएलपीए की धारा 4 व 19 व आईएफए की धारा 32,33, 51,52 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर की है।

 वन रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि पकड़ी गई इनोवा कार को पहले भी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया के इब्राहिमपुर जंगल में 7 जुलाई 25 को वन विभाग द्वारा वन अपराध में संलिप्त होने पर जब्त किया गया था। जो कि 17 सितंबर 25 को अदालत के आदेशों के बाद सुपर्दगी पर छोडी गई। अब दोबारा से यह गाड़ी अवैध रुप से काटी गई खैर के परिवहन में पकड़ी गई है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!