चंडीगढ़|  राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार द्वारा एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुये 10 अक्तूबर को आरोपी अजय, क्लर्क, कार्यालय जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग, चरखी दादरी को शिकायतकर्ता से  नकद 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये कार्यालय जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग, चरखी दादरी से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 40 दिनांक 10.10.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार में दर्ज किया गया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी में करीब डेढ साल से पुराने कार्य जैसे वाल रिपेयर, पाईपो की लिकेज, टैंकर पानी व  फिटकड़ी/बिलिचिंग पाउडर वाटर वर्कस पर पहुंचाने आदि कार्यों के लिए ठेका लिया गया है। उसके द्वारा किये गये कार्याे के कुल 12 बिल कुल 2,30,000/-रूपये राशि के अदायगी के लिये विभाग में दिये गये है। उसके द्वारा प्रस्तुत बिलो को कनिष्ट अभियन्ता व उप-मंडल अधिकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी द्वारा पास करने उपरान्त लेखा शाखा में नियुक्त क्लर्क अजय कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी के पास ड्रा करने के लिए भेजा गया है।
उपरोक्त बिलो के अतिरिक्त 3 अन्य बिल 2,00,000/- रूपये राशी के अभी कनिष्ट अभियन्ता व उप-मंडल अधिकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी से पास होकर लेखा शाखा कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी में  अजय क्लर्क उपरोक्त के पास अदायगी के लिये आने है। अजय क्लर्क, लेखा शाखा, जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी शिकायतकर्ता से उपरोक्त बिल राशि को अदायगी के लिए उससे 4 हजार रूपये नकद रिश्वत राशि की माँग की रहा है। इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथो दबोच लिया गया।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!