• गाड़ी में एक फर्म के कागजात बिल व कर्नाटक फारेस्ट की ओर से जारी ट्रांसिट पास, मगर दस्तावेजों का लकड़ी से मिलान न हो पाने पर पुलिस को शिकायत दी

कलेसर, यमुनानगर। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने प्रतापनगर में बहादुरपुर के समीप पाैंटा की ओर जा रहे एक कैंटर को रोक कर उसमें भारी मात्रा में कई लाख रुपये मूल्य की खैर की लकड़ी बरामद की। गाड़ी में खैर के 76 पीस बरामद हुए। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है। वहीं लकड़ी को कलेसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया के खिल्लांवाला, चिक्कन व इब्राहिमपुर बीट से काटी बताई जा रही है। इस मामले में गाड़ी मालिकों ने कुछ बिल व अन्य कागज भी पेश किए गए मगर विभाग ने जांच में पाया कि यह कागज सही नहीं है।

पुलिस को दी शिकायत में वाइल्ड लाइफ इंसपेक्टर लीलू राम ने बताया कि 6 अक्तूबर को उन्हें सुबह अचानक सूचना मिली कि एक खैर से भरी गाड़ी गांव खिल्लांवाला से वाया प्रतापनगर हो पौंटा की ओर जाएगी। सूचना पाकर वाइल्ड लाइफ स्टाफ छबील दास, हरीश धीमान ने प्रतापनगर में नाकाबंदी कर दी। गाड़ी को बहादुरपुर के पास पीछा करके रुकवा लिया गया। जिसका ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर निकल गया। जिसकी पहचान खिल्लांवाला के ईनाम के रुप में हुई। गाड़ी में छिली हुई खैर की लकड़ी बरामद हुई। गाड़ी में एक फर्म का बिल ,एक ई- वे बिल, कर्नाटक वन विभाग से प्राप्त एक ट्रांसिट पास मिला।

गाड़ी को वाइल्ड लाइफ कार्यालय कलेसर लाया गया वहां पर गाड़ी में जो बिल पाया गया उसमें अंकित नंबर को फोन करके संबधित मालिक को कार्यालय में पेश होने को कहा गया। लगभग दो बजे फर्म की ओर से टिब्बी निवासी एक व्यकित वहां मौके पर पहुंचा ओर कहने लगा कि उनके पास गाड़ी में लदी लकड़ी से संबधित सभी कागजात है जिन्हें वह 7 अक्तूबर को कार्यालय में पेश कर देंगे। फर्म मालिक से पानीपत से यमुनानगर पड़ने वाली सभी टोल की पर्ची लेकर आने को भी कहा गया। उसके बाद लकड़ी को गाड़ी से उतारकर चेक किया गया तो लकड़ी पर कोई लाट नंबर या हैंबर मार्क या कोई अन्य पहचान चिन्ह नहीं पाया गया। जिससे प्रमाणित हो सके कि वह लकड़ी गाड़ी से मिले दस्तावेजों से मेल खाती हो।

लकड़ी की पैमाइश कर उसकी लाग लिस्ट तैयार की गई। बरामद हुई छिली लकड़ी का कलेसर वन्य जीव विहार खिल्लांवाला, चिक्कन व इब्राहिमपुर से कटे पेड़ों से मिलान होना पाया गया। मंगलवार को दोबारा से फर्म मालिक को संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर संपर्क न हो सका व न ही कोई व्यकित कार्यालय में आया। स्टाफ को पता चला कि खैर कटान में खिल्लांवाला, कांसली व जाटांवाला के लोग शामिल है। इसलिए संरक्षित क्षेत्र से लकड़ी काटने पर इसकी शिकायत थाना प्रबंधक प्रतापनगर को कर दी गई। वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बाकी आगे की जांच पुलिस करेगी।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!