- बीडीपीओ प्रतापनगर के नेतृत्व में पंचायत विभाग ने पुलिस बल की सहायता से पंचायती जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाकर जमीन को पंचायत को सौंपा
प्रतापनगर, यमुनानगर। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय प्रतापनगर ने ग्राम पंचायत बहादुरपुर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव नैनावाली में 20 कनाल पंचायती जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान बीडीपीओ प्रतापनगर अभिषेक आनंद, पंचायत अधिकारी विकास कुमार, ग्राम सचिव जसबीर खटाना ओर सरपंच प्रवीन कुमार मौजूद रहे।
बीडीपीओ कार्यालय के पत्र क्रमांक 2481-83 दिनांक 11 सिंतबर 2025 के अनुसार बांबेपुर निवासी अयूब, महबूब व इस्लाम खान को लिखा गया कि ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया है कि जिस अनुसार केस टाइटल ग्राम पंचायत बहादुरपुर बनाम अयूब खान व अन्य का फैसला दिनांक 3 मई 2025 को हो गया है। जिसमें दखल वारंट जारी हुए हैं। पंचायती भूमि खसरा नंबर 38 रकबा 20 कनाल से 25 सितंबर को कब्जा लिया जाना है। इसलिए इस जमीन से कब्जा खाली किया जाए, अन्यथा पुलिस बल की सहायता से उक्त तारीख को कब्जा लेकर पंचायती जमीन को पंचायत के सुर्पुद कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीडीपीओ अभिषेक आनंद, पंचायत अधिकारी विकास कुमार, ग्राम सचिव जसबीर खटाना, सरपंच प्रवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर वहां से जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराकर जमीन को पंचायत के हवाले कर दिया।
बीडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि इस तरह की पंचायती जमीनों पर जिसने भी कब्जे किए है या तो वह खुद खाली कर दें, अन्यथा पुलिस की सहायता से पंचायत कार्यालय इन जमीनों को खाली कराएगा।