- एक ही साइड पर तीन से चार पेड़ काटे गए, कुछ नीचे से तो कुछ बीच से काट दिए पेड़
हथिनीकुंड, यमुनानगर। वन व पर्यावरण की ओर विभागों व उनके अधिकारियों की अनदेखी से वन माफिया के हौंसले बुलंद है। हथिनीकुंड में नेशनल हाइवे के नजदीक पालिटेक्निक कालेज से पहले रेस्ट हाऊस रोड के समीप वन मााफिया ने रोड साइड पर ही कई पेड़ों का अवैध कटान किया हुआ है। कुछ पेड़ों को जड़ से ही काटा गया है तो कुछ को ऊपर से काट कर पेड़ों को चोरी किया गया है। मगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वन्य प्राणी विभाग का कहना है कि यह एरिया सिंचाई विभाग का है इसकी देखरेख करना उनकी जिम्मेदारी है।
अवैध कटान व पर्यावरण से हो रही छेड़छाड़ के चलते जिस तरह लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में कटाव व बाढ़ के हालात बन रहे है उसको देखकर भी विभागों के अधिकारी पर्यावरण को बचाने के लिए रत्ती भर गंभीर नहीं है। जंगलों के बीच में तो खैर माफिया ने आंतक मचाया हुआ है। उधर पंचायती जमीनों के जंगल भी वन माफिया के टारगेट पर है तो रोड साइड पर भी लगातार पेड़ कट रहे है। इसके साथ ही पेड़ों की टहनियां व पते काटने वाला एक नया माफिया पैदा हो गया है। जो लगातार पेड़ों की हरियाली को खत्म कर रहा है।
नेशनल हाइवे किनारे रेस्ट हाऊस रोड साइड में काट दिए गए पेड़, किसी को फर्क नहीं
हथिनीकुंड में पावंटा हाइवे के किनारे रेस्ट हाऊस रोड साइड में कई पेड़ों को नीचे से कुछ को बीच से काटा गया है तो कुछ को ऊपर से इस तरह से कर दिया गया है कि वह कहीं से पेड़ नहीं लगते। देखने से प्रतीत होता है कि यह कटान ताजा हुआ है। हजारों के पेड़ काट कर कहां गए किसने इनको कटवाया या इसकी ओर किसने कार्रवाई की किसी को कुछ नहीं पता है। इससे पहले हथिनीकुंड-ताजेवाला एरिया में सिंचाई विभाग की नहर व अन्य जगहों पर अवैध रुप से छंटाई के वीडियो सामने आ रहे है, लेकिन सिंचाई विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारी तो बड़े-बड़े प्रोजेक्टों पर लगे हुए हैं।
रोड साइड कटान सिंचाई विभाग के एरिया में हुआ है
इस बारे में जब वन्य प्राणी विभाग के इंसेपक्टर लीलू राम से बात की गई तो उनका कहना था कि यह एरिया सिंचाई विभाग का पड़ता है। इसकी देखरेख का जिम्मा उनका है। वह भी स्टाफ को भेज चेक करवाते हैं। उनकी तरफ से भी जो कार्रवाई बन सकती है वह करेंगे। कटान किसी भी जगह पर नहीं होना चाहिए, सबको अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए।