कलेसर, यमुनानगर। वाइल्ड लाइफ विंग की टीम ने शहजादवाला सेंचुरी एरिया से खैर की लकड़ी काट कर ले जा रहे एक आरोपी को काबू कर लिया ,बाकी आरोपी कांधे पर लदी लकड़ी को फेंक कर रात के अंधेरे में फरार होने में सफल हो गए। मौके से तीन खैर के पेड़ काटे गए थे, इसके साथ ही लकड़ी के कुल 13 पीस भी बरामद किए।आरोपी को सोमवार सुबह को कोर्ट में पेश किया गया।
वाइल्ड लाइफ विंग के इसंपेक्टर लीलू राम को रात को सूचना मिली कि कुछ लोग खैर के पेड़ काटने के लिए शहजादवाला सेंचुरी एरिया में गए हैं जो साथ लगते डारपुर के खेतों के रास्ते से लकड़ी को लेकर निकलेंगे। सूचना पाकर वह अपने साथी वन्य जीव रक्षक संजीव कुमार, छबीलदास, हरीश धीमान के साथ मौके पर पहुंचे तो थोड़ी ही देर में 5 से 6 व्यकित कंधे पर खैर की लकड़ी लाद कर शहजादवाला जंगल की पगडंडी से आते हुए दिखाई दिए। जब उन आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया गया तो डारपुर का इस्लाम काबू में आ गया, जबकि बाकी आारोपी लकड़ी को वहीं पर फेंक कर भाग निकले।
वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके से एक आरापत्ती, तीन कुल्हाड़े व खैर के 13 पीस बरामद किए। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने भागने वाले पांच आरोपियों को भी डारपुर का रहने वाला बताया ओर उनकी पहचान भी बताई। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। वाइल्ड लाइफ विंग का सेंचुरी एरिया का चार्ज आने के बाद खैर तस्करों से पहली बार आमना-सामना हुआ है।