- एसडीएम ने कहा पता करवा कर आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहेंगे
रणजीतपुर, व्यासपुर, यमुनानगर। प्रशासन द्वारा अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए लगाए गए नाकों पर कुछ नाकों पर वाहन बिना बिल चेक करवाए निकल रहे है। सूत्रों के अनुसार मुगलवाली व सुल्तानपुर नाके पर लगभग 40 से 50 वाहन लगातार इसी तरह से निकलने की जानकारी मिल रही है। रणजीतपुर व नगली जोन से आने वाले वाहन इन नाकों से गुजरते हैं। इनमें से कई वाहन बिना रुके वहां से निकल रहे है। वहीं इस मामले में व्यासपुर के एसडीएम का कहना है कि वैसे उनको इसकी जानकारी नहीं है मगर वह फिर भी पता करा कर वहां पर खनिज सामग्री से भरे हर वाहन की चेकिंग के आदेश देंगे।
हालांकि रणजीतपुर से लेकर नगली तक कोई माइनिंग घाट नहीं है, मगर यहां से हर रोज सैकड़ों की संख्या में वाहन रेत-बजरी का परिवहन करते हैं। कोई भी वाहन अवैध खनिज का परिवहन न करे इसके लिए इस एरिया के लिए एक नाका मुगलवाली व एक नाका सुल्तानपुर लगाया था। मगर पिछले कई दिन से लगातार सूचना आ रही है कि इन नाकों पर बड़ी सख्यां में ऐसे वाहन निकल रहे है जो नाकों पर बिल नहीं चेक करवा रहे, शायद उनके पास ई रवाना या बिल होता नहीं है।
शिकायत नहीं तो आखिर माजरा क्या है
वहीं इस बारे में व्यासपुर के एसडीएम जसपाल गिल से जब बात की गई तो उनका कहना था कि उनके पास ऐसी कोइ सूचना नहीं आई है फिर भी वह चेक करवा कर नाकों पर बिना चेकिंग खनिज से भरे किसी वाहन को नहीं निकलने के आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहेंगे।
अब सवाल यह है कि वाहनों के निकलने की सूचना अगर अधिकारियों को नही दी गई तो इसके पीछे क्या कारण है। नाकों पर मौजूद स्टाफ आखिर क्या कर रहा है। बिना आग के धुंआ नहीं उठता ऐसे में आखिर किस प्रकार अवैध खनिज का परिवहन रोका जाएगा। वैसे भी नाकों के अलावा कई रास्ते लीकेज प्वायंट बन चुके हैं।