- वाहनों को सीज कर लगभग साढ़े 34 लाख जुर्माना लगाया, रात भर चली कार्रवाई
प्रतापनगर, यमुनानगर। डीएसपी स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के मार्गदर्शन में देर रात ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई कर भूड़कलां एरिया में अवैध खनन कर कच्चे माल का परिवहन कर रहे आठ डंपरो को काबू किया। खनन विभाग द्वारा उनको सीज कर दिया गया। विभाग द्वारा इन पर लगभग साढ़े 34 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। पकड़े गए डंपरों को उधमगढ़ यार्ड में खड़ा कर दिया गया।
स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उनको कई दिन से इस एरिया में रात के समय अवैध खनन की सूचना मिल रही थी।लगातार दबिश देने के बावजूद टीम की वहां पहुंचने की सूचना लीक हो जाती थी। इसके बावजूद टीम लगातार प्रयास कर रही थी, इसी कड़ी में देर रात टीम अचानक जब टीम इस एरिया में पहुंची तो वहां से अवैध खनिज सामग्री से भरे वाहन निकल रहे थे। टीम ने तुरंत इनको रोक कर चेकिंग शुरु की। इस कार्रवाई में कुल आठ डंपर पकड़े गए। इसके बाद खनन विभाग ने इन वाहनों को सीज कर दिया। जिन पर लगभग 34 लाख 40 हजार रुपये जुर्माना किया गया। लंबें समय से इस एरिया में अवैध खनन किया जा रहा था। इसके लिए एचपीजीसीएल के रास्ते का प्रयोग किया जा रहा था। इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि वह इस मामले की तह तक जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगे।