- कोट ब्लाक के रिर्जव फारेस्ट बीड़ ताहरपुर में सुबह चार बजे खैर काट रहे तस्करों के लकड़ी ले जाने के प्रयास विफल
छछरौली, यमुनानगर। छछरौली रेंज के कोट ब्लाक के बीड़ ताहरपुर रिर्जव फारेस्ट से खैर के पेड़ काट रहे तस्कर वन स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर फरार हो गए। वन विभाग ने मौके से एक मोटरसाइकिल, एक आरापत्ती के अलावा 19 पीस खैर की लकड़ी बरामद की है। जंगल से काटे गए चार पेड़ों की मुंडिया मिली है। मौके से भागते हुए दो आरोपियों की पहचान हुई है जिसमें एक हिमाचल प्रदेश के पलौड़ी का रहने वाला तो दूसरा इब्राहिमपुर का रहने वाला है। वन विभाग ने कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दे दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कोट ब्लाक इंचार्ज अंकित ने बताया कि वह मंगलवार तड़के जब बीड़ ताहरपुर जंगल की ओर गश्त पर था तो उसे जंगल के बीच से आरा चलने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही वह आवाज की ओर पहुंचा तो वहां पर देखा कि दो व्यकित काटे गए खैर के पेड़ों में आरे की मदद से चीरा लगा रहे थे, जैसे ही वह उन आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़ा तो तस्कर मुझे जंगल में अकेला देख अपनी बाइक वहीं छोड़ कर भाग निकले। भागते हुए खैर तस्करों की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गांव पलौड़ी निवासी व इब्राहिमपुर निवासी के रुप में हुई। मौके पर 19 पीस खैर के एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल के अलावा एक आरापत्ती मिली। इसके साथ ही वहां पर चार पेड़ों की मुंडिया दिखाई दी। मौके पर पुलिस को बुला लिया गया। बरामद लकड़ी, बाइक व आरापत्ती को कोट वन मुख्यालय ले आया गया। ब्लाक इंचार्ज की शिकायत को रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने छछरौली पुलिस को कार्रवाई के लिए भेज दिया।