– सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
यमुनानगर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गांव पंजेटो, ऊर्जनी, याकुबपुर, खेडक़ी, बरौली माजरा, खानुवाला, चिंतपुर, साढौरा पुल पर, सोम, पथराला व अन्य बरसाती नदियों में बरसात का ज्यादा पानी आने से प्रभावित गांवों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त को ग्रामवासियों ने बताया कि गांव पंजेटो, उर्जनी, याकुबपुर, खेडक़ी, बरोली माजरा, खानूवाला, चिंतपुर इत्यादि गांवों के रास्तों व खेतों में बरसात के समय पानी भर जाता है। उन्होंने गांव खानूवाला-चिंतपुर के पुलों के नीचे सफाई के लिए अनुरोध किया ताकि बरसात का पानी आसानी से निकल सके। डीसी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के समय जिन गांवों में पानी भर जाता है उन गांवों में पानी की निकासी का बरसात होने से पहले उचित प्रबंध करें और जिन गांवों में पानी की निकासी नहीं होती वहां पंप लगाकर पानी की निकासी करें ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
गांव उर्जनी के ग्रामवासियों ने डीसी के आगे समस्या रखी कि उनके गांव में बरसात के दिनों में जो पानी का भराव होता है, उसका हल जो हाई-वे बन रहा है उसके नीचे से पुलिया बनाकर पानी का बहाव किया जाए ताकि गांव में पानी का भराव न हो। उपायुक्त ने गांव खानुवाला में पुलिया का निरीक्षण किया और मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पुलिया की जल्द से जल्द मरम्मत करें। गांव खेडक़ी के ग्रामवासियों को उपायुक्त ने बताया कि मिटटी के कटाव को रोकने के लिए पत्थरों से तटबंध बनाया गया है ताकि बरसात का पानी गांवों में न आ सके और मिटटी के कटाव को रोका जा सके।
डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पानी की निकासी के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग व पंचायती राज विभाग को तत्काल सडक़ों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बरसात से जन धन की कोई हानि नहीं हुई है, प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है। उन्होंने सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ कार्य करे जिससे किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार, डीआईपीआरओ डा. मनोज कुमार, बीडीपीओ कार्तिक चौहान, नायब तहसीलदार आनंद रावल, पंजेटो के सरपंच सुरजीत, उर्जनी के सरपंच शिव चरण, बलोली माजरा सरपंच सुलताना, चिंतपुर की सरपंच नीलम, वेद प्रकाश, सत प्रकाश, रिंकू कुमार, महिपाल, फकीर चंद, रामचंद, श्याम लाल, सुरेन्द्र, महेन्द्र, नंबरदार सुनील व सुमेर चंद, राज, विजय, रमेश, रघुवीर, राज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।