सिरसा। मंडी कालांवाली में सिरसा के ड्रग कंट्रोल आफिसर केशव वशिष्ठ के साथ पुलिस ने एक केमिस्ट के घर में रेड कर काफी मात्रा में दवाईयां बरामद की है। इस घर या स्थान में दवाईयां रखने के लिए कोई लाइसेंस नहीं था। विभाग ने दवाईयां अपने कब्जे में लेकर एक मेडिकल हाल को सील किया गया है। विभाग द्वारा जांच के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

स्टेट ड्रग कंट्रोलर ललित गोयल ने बताया कि विभाग ने पुलिस के साथ एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर रेड की। जिसमें घर से टेम्पेन्टाडोल हाइड्रोक्लोराइड की 13 हजार 450 टेबलेट, प्रेगाबालीन कैप्सूल के 35 हजार 490 कैप्सूल, आल्टोप्रेक्स जेड की 3900 टेबलेटस, नेफोपाम हाइड्रोक्लोराइड की 280 टेबलेट जब्त की गई। इस कार्रवाई में संदीप मैडिकल हाल को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही जांच के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर यह दवाईयां मिली है वहां पर दवाईयां आदि रखने के लिए कोई लाइसेंस अथवा अनुमति नहीं ली गई थी। यह दवाएं यहां पर क्यों स्टाक की गई इसका क्या उपयोग हो रहा था या होना था इसकी जांच की जाएगी।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!