प्रतापनगर, यमुनानगर। उपमंडल के गांव मलिकपुर खादर में बिजली निगम के स्टाफ ने देर रात छापामारी कर गांव के 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। प्रताप नगर बिजली डिविजन के एसडीओ सुखविंदर के नेतृत्व में लगभग 16 कर्मचारियों की टीम रात 2:30 बजे गांव में पहुंची।
बिजली विभाग की गाड़ियां रात के सन्नाटे में जब मलिकपुर खादर के मोहल्ले में पहुंची तो बिजली चोरी करने वालों में अफरा तफरी मच गई। बिजली कर्मचारियों की संख्या प्राप्त होने के कारण गांव के सभी बिजली चोर काबू में आ सके।

टीम ने मलिकपुर खादर गांव के एक ही मोहल्ले के लगभग 13 घरों में अवैध रूप से बिजली की कटिया डालकर चोरी करते पकड़ा गांव में कहीं घरों ने दो -दो ए.सी. लगा रखे थे जो चोरी के बिजली से चलाए जा रहे थे। टीम ने एक साथ सभी घरों पर धावा बोलकर बिजली चोरी पकड़ी और टीम द्वारा पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी बनाई गई। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बिजली चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है जिन घरों पर छापा पड़ा है उनके बिलों की भी जांच की जाएगी जांच के बाद ही टीम द्वारा केस दर्ज करने और जुर्माना लगाना जैसे कारवाई की जाएगी।

मलिकपुर खादर गांव में काफी समय से बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी विभाग को  शक उस समय हुआ जब मलिकपुर खादर में कई घरों में दो-दो  ए.सी. लगे थे परंतु उनका बिल बहुत काम आ रहा था विभाग द्वारा 16 कर्मचारियों की टीम तैयार की गई और छापामारी के दौरान गांव के एक ही मोहल्ले के लगभग 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है जांच के आधार पर बिजली चोरी का आकलन जुर्माना लगाया जाएगा- सुखविंदर सिंह एसडीओ सबडिवीजन प्रताप नगर

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!