चंडीगढ़। राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम द्वारा एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी तहसील बावल जिला रेवाड़ी को शिकायतकर्ता से 11 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 29 दिनांक 5.8.2025 धारा 7 पीसी एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया है। आरोपी को कल माननीय न्यायालय रेवाड़ी में पेश किया जाएगा।
शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम को दी गई शिकायत में आरोप  लगाया  कि उसके पिता का देहान्त दिनांक 19 जनवरी 2024 को हो गया था।  उसके पिता के नाम जमीन का विरासत इन्तकाल उसके व उसके भाई के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की एवज मेंं हल्का पटवारी बालावास जाट,  शमशेर सिंह द्वारा उससे 20 हजार रुपये नकद रिश्वत की मांग की गई। इस राशि में से वह 9,000/-रु पहले ही आरोपी शमशेर पटवारी उपरोक्त को दे चुका है। अब आरोपी बकाया राशि 11,000/-रु नकद रिश्वत की माँग कर रहा था।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!