पिंजौर, पंचकूला।  फारेस्ट डिविजन मोरनी की पिंजौर रेंज के पिंजौर ब्लाक में सेक्शन चार एरिया में खनन करती जेसीबी को फारेस्ट स्टाफ ने पुलिस की सहायता से काबू कर लिया गया। जिसको रेंज कार्यालय लाया गया, इसके बाद विभाग द्वारा उसका चालान कर दिया गया, जिसमें लगभग एक लाख का जुर्माना लगाया गया।

जानकारी के अनुसार पिंजौर ब्लाक में विभागीय स्टाफ की गश्त के दौरान 28-29  जुलाई की देर रात एचएमटी एरिया के समीप जेसीबी चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद स्टाफ ने उस एरिया की ओर जा कर देखा तो वहां पर जेसीबी की सहायता से खनन कार्य किया जा रहा था। वहां पर जेसीबी चालक ने जब उसको भगाने का प्रयास किया तो स्टाफ ने 112 नंबर पर काल कर पुलिस को बुला लिया ओर उसको काबू कर लिया गया। पकडी गई जेसीबी को रेंज कार्यालय ले आया गया। जहां पर उसका चालान कर दिया गया। जिसमें लगभग एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

 

 

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!