यमुनानगर। नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिला पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत की 507.3 ग्राम हैरोइन (स्मैक) बरामद की है। इस मामले में एक नशा तस्कर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
यमुनानगर के उप पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस कमलदीप गोयल के दिशा-निर्देशानुसार जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत अपराध शाखा-1 के प्रभारी एसआई राज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
इस टीम में एसआई राहुल, एएसआई सुखदेव सिंह, मुंशी अवतार सिंह, मुंशी बृजपाल, मुंशी अमरजीत सिंह, मुंशी मनीष कुमार, सिपाही पवन कुमार और सिपाही प्रमोद कुमार शामिल थे। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 जुलाई को यमुनानगर-सहारनपुर बॉर्डर के पास यमुनानदी पुल क्षेत्र में छापा मारा और एक संदिग्ध को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शमशेर उर्फ कल्लू निवासी गांव नथमलपुर, थाना चिलकाना, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 507.3 ग्राम हैरोइन बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये है।
पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि उससे नशा तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सके। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही अन्य खुलासे किए जाएंगे और रैकेट से जुड़े बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।