जगाधरी। फारेस्ट रेंज जगाधरी के अंतर्गत आने वाले दादुपुर ब्लाक के तहत आने वाली दादुपुर बीट पर यमुना नहर की पटरी के किनारे वन माफिया ने खैर के तीन पेड़ काट डाले। शनिवार सुबह खैर तस्कर काटे गए पेड़ों की लकडी को पिकअप में लोड कर रहे थे तो ब्लाक इंचार्ज योगेश को सूचना मिली उसने अपने साथी कर्मचारियों के साथ मौके पर लकड़ी व गाड़ी को काबू कर लिया, मगर खैर तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गए। भागने वाले तस्करों में से एक पहचान जाटावाला निवासी के रुप में हुई।
यमुनानगर में खैर तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि यह वारदात लगभग दिन के समय अंजाम दी गई। यह इलाका पूरी तरह से मैदानी है जहां पर सारा दिन वाहनों का या आम जन का आवागमन रहता है।सूत्रों के अनुसार दादुपुर से फतेहगढ़ जाने वाली डब्लयूजेसी की पटरी के किनारे पर खैर तस्करों ने तीन पेड़ काटे। काटने के बाद जैसे ही वह लकड़ी को गाड़ी में लोड कर रहे थे तो अचानक विभाग को किसी ने सूचना दी। जिसके बाद ब्लाक इंचार्ज अपने साथी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। फारेस्ट स्टाफ को देखते ही खैर तस्कर मौके से फरार हो गए। जिसमें से एक खैर चोर की पहचान हो गई जो जाटावाला का रहने वाला है। पकड़ी गई गाड़ी ललहाड़ी कलां की बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक विभाग अभी अपनी कागजी कार्रवाई में लगा था जिसके बाद बाकी जानकारी का पता चल पाएगा। गाड़ी व लकड़ी को वहां से विभाग के कार्यालय ले आया गया।