- आरोपियों से लाखों रुपए का चोरी का सामान किया बरामद।
जगाधरी। पुलिस चौकी बुड़िया गेट की टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से लाखों रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि दिनांक 15 जुलाई को गंगानगर कॉलोनी निवासी विनोद कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहा था। सुबह उसकी पत्नी ने बताया कि घर में चोरी हो गई है। जब घर को चेक किया गया तो हमारे घर की अलमारी खुली हुई थी जिसमें रखे हुए सोने व चांदी के आभूषण, नगद पैसे व मोबाइल फोन कोई नाम पता ना मालूम कर चोरी करके ले गया था। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक राजीव, एएसआई प्रवीण कुमार व हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुखबरी के आधार पर विशाल कॉलोनी जगाधरी निवासी दीपक उर्फ छोला , बॉबी व भारत सेवक नगर जगाधरी निवासी हिमांशु को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है।