प्रतापनगर, यमुनानगर। थाना प्रताप नगर पुलिस की टीम ने बाइक सवार एक युवक को 6.97 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
थाना प्रबंधक बलकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियार, शराब वा नशीला पदार्थ की तस्करी के सम्बन्ध में उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में नाका ताजेवाला पर नाकाबन्दी की हुई है। नाकाबन्दी के दौरान हथनीकुंड की तरफ से एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने अपनी बाइक को भगाकर ले जाने की कोशिश की। जिसको काबू किया। पूछताश करने पर जिसकी पहचान जब्बल उर्फ जावेद फैजपुर के रूप में रूप में हुई। पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 6.97 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा।