कलेसर, यमुनानगर। वन रेंज कलेसर के अंतर्गत अराईयांवाला डब्यलूजेसी से खैर तस्करों ने 9 पेड़ काट लिए। लकड़ी को टैंपो में लाद जब बाजार ले जा रहे थे तो वन विभाग के स्टाफ ने उनकी गाड़ी का पीछा किया ओर पकड़े जाने के भय से टैंपो चालक गाड़ी को वहीं छोड़ मौके से भाग निकला। जिसकी पहचान छछरौली निवासी आसिफ खान के रुप में हुई। गाड़ी को पकड़ कर कलेसर रेंज ले जाया गया तो वहां पर टैंपों से 54 पीस खैर के बरामद हुए। लकड़ी की कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है।

वन रेंज कलेसर के अंतर्गत  प्रतापनगर बीट इंचार्ज वन रक्षक संदीप व आंबवाली बीट के इंचार्ज  टेकचंद को गश्त के दौरान अराईयांवाला वेस्टन जमुना कैनाल के किनारे रिजर्व फारेस्ट से खैर के 9 पेड़ों की मुंडिया मिली। रविवार रात को सूचना मिली कि नागलपती गांव से उस लकड़ी को गाड़ी में लोड कर बाजार में बेचने के लिए ले जाया जाएगा। इसके लिए फारेस्ट स्टाफ ने प्रतापनगर बस अडडे के पास नाकाबंदी शुरु कर दी। इस दौरान रात को लगभग 2 बजे पावंटा की ओर से एक सफेद रंग का टैंपों आ रहा था उसको रुकने का इशारा किया गया तो उक्त गाड़ी चालक ने गाड़ी को ओर तेज छछरौली की ओर भगा लिया। उस गाड़ी का जब पीछा किया गया तो उसका ड्राइवर गाड़ी को किशनपुरा बैरियर पर छोड़ कर फरार हो गया। खैर से लदी उस गाड़ी को कलेसर रेंज कार्यालय लाया गया जहां पर उसमें 54 पीस खैर के लदे पाए गए। पकड़ी खैर की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!