यमुना नगर। 5 जुलाई शनिवार को कृषि विभाग व बूडिया पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना बुडिया क्षेत्र के बीबीपुर व कनालसी गांव के बीच स्थित एक गोदाम पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। टीम ने गोदाम में रखे 450 बैग यूरिया खाद बरामद किए। यह कृषि उपयोग का खाद है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि यह खाद अवैध रूप से बिना लाइसेंस के रखा गया है। पकड़ा गया खाद एन एफ एल कंपनी का भटिंडा का है। इस यूरिया खाद का इस्तेमाल केवल फसलों में ही किया जा सकता है ।
यमुनानगर में जिस तरह से लगातार पिछले कुछ दशकों से यूरिया का अवैध उपयोग प्लाई फैक्ट्रियों में ग्लू बनाने में हो रहा है इसको रोका नहीं जा पा रहा है। लगातार इस तरह के अवैध गोदाम व वाहन पकड़े जाते रहे है जिसमें यूरिया का अवैध रुप से स्टाक पाया जाता रहा है।
इस मामले में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा.आदित्य डबास ने बताया कि पिछले तीन माह में सात एफआईआर दर्ज हुई हैं। लगभग 5000 हजार बैग यूरिया पकड़ा गया है। यूरिया की अवैध रुप से सप्लाई करने वाले गिरोह ने अब इंटरस्टेट काम करना शुरु कर दिया है। पहले यूपी की ओर यूरिया लाया जाता रहा है, अबकि बार यह पंजाब की ओर लाया गया है। विभाग की सख्ती की वजह से यह नेटवर्क खात्मे की ओर है।