पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर तीन लोगों पर आईएफए, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट व बीएनएस की धाराओं में किया मामला दर्ज
छछरौली, यमुनानगर। फारेस्ट स्टाफ ने इब्राहिमपुर गांव में एक घर में रेड कर सरकारी जंगल से काटी गई लकड़ी को बरामद किया। यह लकड़ी छछरौली रेंज के वन्य प्राणी विहार मेहरनीवाला से काटी गई थी। फारेस्ट स्टाफ ने पुलिस के सहयोग से खैर के कुल 43 छिले हुए पीस बरामद किए। वन विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आईएफए के अलावा वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट व बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वन विभाग की छछरौली रेंज द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि वन दरोगा मिंटू को 26 जून को उसे सूचना मिली कि मेहरनीवाला जंगल से इब्राहिमपुर निवासी मीर हसन, नूरसेन, लुकमान ने खैर के चार पेड काट कर उसकी लकड़ी गांव में ही एक व्यकित के घर पर छुपा रखी है। सूचना मिलने पर उसने अपने स्टाफ व पुलिस को साथ लेकर उक्त घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान उस घर से खैर के 43 पीस बरामद हुए। जिनको उठाकर कोट मुख्यालय पर लाया गया। वहां पर उनकी गिनती व पैमाइश की गई। यह लकड़ी 25 जून को मेहरनीवाला के जंगल से काटी गए पेड़ों से मिलान हुई। इसलिए विभाग ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि यह लकड़ी वन्य प्राणी विहार व रिर्जव फारेस्ट मेहरनीवाला से काटी गई है। इसलिए पुलिस उक्त आरोपियों पर कार्रवाई करे। पुलिस ने इब्राहिमपुर निवासी मीर हसन, नूरसैन, लुकमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया है।