चंडीगढ़, 20 जून ।एसीबी हिसार द्वारा 19 जून को डी.एच.बी.वी.एन.एल. टोहाना के एस.डी.ओ.धर्मवीर सिंह को शिकायतकर्ता से 50,000/-रूपये नकद रिश्वत लेते रतिया रोड टोहाना से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 19 दिनांक 19.6.2025 धारा 7 पीसी एक्ट 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आरोपी धर्मवीर सिंह को एसीबी द्वारा माननीय न्यायालय फतेहाबाद में पेश किया जाऐगा।
शिकायतकर्ता ने एसीबी हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा अपनी बाबा फीड मिल, रतिया रोड टोहाना के लिये 49 किलोवाट का वाणिज्य बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए बिजली विभाग टोहाना में अप्लाई किया है। एस.डी.ओ. धर्मवीर सिंह बिजली कनेक्शन देनेे की एवज में उससे 60,000/-रूपये रिश्वत की माँग कर रहा है तथा उसके द्वारा बार-बार रिश्वत राशि को कम करने के अनुरोध पर अब आरोपी द्वारा 50,000/-रूपये बतौर रिश्वत देने बारे सहमति दी गई है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!