चंडीगढ़, 20 जून । एसीबी रोहतक द्वारा शु्क्रवार को सोनीपत डीसी कार्यालय में रेड कर पीए को 3 लाख 50 हजार की रिश्वत लेेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
एसीबी को आरोपी के अशोक विहार मे मौजूद मकान की तलाशी के दौरान कुल 5,75,000/-रू. नकद राशी भी बरामद की। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 19 दिनांक 20.6.2025 धारा 7 पी.सी.एक्ट, 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी रोहतक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि वह कार्यालय उपायुक्त, सोनीपत में बतौर क्लर्क के पद पर कार्यरत है। उसका स्थानान्तरण कई बार अलग-अलग कार्यालय में किया गया। अब उसका स्थानान्तरण उपायुक्त कार्यालय सोनीपत से अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोनीपत कर दिया गया।
इस सम्बन्ध में उसकेे द्वारा डीसी के पीए शंशाक से अनुरोध किया तो जिसने उसको कहा कि तहसील राई में आर.सी. क्लर्क के पद पर लगने के लिए 5 लाख रुपये लगते है वह उसको तहसील राई में आर.सी. क्लर्क के पद पर लगवा देगा। इस सम्बन्ध में उसके द्वारा उससे 5 लाख रूप्ये नकद रिश्वत की मांग की गई। वह शशांक को 1,50,000/-रू. पहले दे चुका है। आरोपी द्वारा उससे कहा गया है कि उसकी उपायुक्त से बात हो चुकी है। अब वह उससे तहसील राई में आर.सी. क्लर्क के पद पर स्थानांतरण करवाने की एवज में बकाया 3,50,000/-रू. की मांग कर रहा है।