• गाड़ी का पीछा कर काबू किया, लकड़ी के 125 पीस बरामद कर मामला पुलिस को सौंपा

अंबाला, यमुनानगर। वन माफिया छछरौली रेंज के जंगलों से खैर की लकड़ी का अवैध कटान कर बाजार में बेचने ले जाई जा रही लकड़ी को नारायणगढ़ रेंज के स्टाफ ने रविवार देर रात काबू कर लिया। गाड़ी से लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की लकड़ी बरामद हुई है। स्टाफ ने गाड़ी को तो काबू कर लिया, मगर तस्कर गाड़ी से उतर कर भागने में सफल हो गए। विभाग ने गाड़ी को पुलिस को सौंप कर मामला दर्ज करवा दिया है। इससे पूर्व लगभग 15 दिन पहले नारायणगढ़ ब्लाक के गांव कुराली की पंचायती जमीन से खैर तस्करों ने खैर के 34 पेड़ काट लिए थे, जिसमें तस्करों ने स्टाफ पर जानलेवा हमला बोलकर गाड़ी भगाने में सफल हो गए थे।

वन माफिया ने पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर के जंगलों में पिछले कुछ वर्षों में अपना आंतक पूरी तरह से बढ़ा दिया है। पिछले लंबे समय से शायद ही कोई दिन खाली जाता हो जब इस एरिया में खैर का अवैध कटान की घटनाओं की सूचना न मिल रही हो।

पुलिस को दी शिकायत में नारायणगढ़ रेंज के वन दरोगा सुभाष चंद ने बताया वह 15 जून की रात को गार्ड सोनू, नितीन व कृपाल के साथ गश्त पर थे तो उन्हें सूचना मिली कि एक गाड़ी टाटा की जनून जिसमें खैर की लकड़ी भरी हुई है जो छछरौली रेंज के जंगलों से काटकर लाई गई है। वह यमुनानगर से पंचकूला की ओर जाएगी। जिसके बाद फारेस्ट स्टाफ ने नाकाबंदी शुरु कर दी।

इसके कुछ समय बाद ही साहा की ओर से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसको वन दरोगा ने रुकने का इशारा किया तो खैर तस्करों ने अपनी गाड़ी को नाका तोड़ कर अंबाला की ओर भगा लिया। इसके बाद जब गाड़ी का फारेस्ट स्टाफ द्वारा पीछा किया गया तो तस्कर गाड़ी को हंडेसरा पंजाब के समीप छोड़ कर भाग निकले। इस गाड़ी का पिछला टायर फट गया था।

लकड़ी से भरी गाड़ी को स्टाफ द्वारा शहजादपुर की ओर लाया गया, कांटे पर लकड़ी वजन 23 किवंटल के करीब हुआ। गाड़ी में खैर के 125 पीस लदे हुए थे। गाड़ी को थाना शहजादपुर में लाकर खड़ा किया गया। विभाग ने जिला यमुनानगर के  जाटावाला निवासी शाहरुख, शराफत, इरफान के खिलाफ खैर तस्करी की शिकायत दी पुलिस ने आईएफए की धारा 41, 41ए, 42,  बीएनएस की धारा 303, 317(2) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!