• व्यासपुर के समीप सड़क की हालत हुई पड़ी खराब, धूल मिटटी से राहगीरों को होती है परेशानी

व्यासपुर। व्यासपुर से प्रतापनगर रोड की मरम्मत कार्य की  कंप्लीशन की डेट 23 मई 2025 को समाप्त हो चुकी है, मगर रोड का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बिलासपुर के समीप सड़क की हालत खस्ता हुई पड़ी है। राहगीरों को लगातार दिक्क्तों का सामना करने के बावजूद संबधित विभाग शांत बैठा हुआ है। लोगों का कहना है कि जब इसके निर्माण या मरम्म्त की डेट पूरी हो चुकी है तो विभाग संबधित एजेंसी पर पेनल्टी या अन्य कार्रवाई क्यों नहीं करता है ओर काम को तेजी से पूरा क्यों नहीं करवा रहा है।

प्रतापनगर से व्यासपुर वाया लेदी रोड की स्ट्र्रेन्थनिंग का कार्य का कार्य पिछले वर्ष 2024 से चल रहा है। यह कार्य लगभग 7 करोड़ की लागत से होना था। जिसकी कंप्लीशन की डेट 23 मई को समाप्त हो गई। इसके बावजूद सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। व्यासपुर को प्रतापनगर से जोड़ने वाला यह सीधा रोड है। जो लगभग 20 किलोमीटर लंबा है। व्यासपुर के पास सड़क की हालत बहुत खराब हुई पड़ी है। इस रोड के आस-पास दर्जनों की संख्या में गांव पड़ते हैं। मगर बीएंडआर विभाग का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है। संजीव कुमार, राजेश कुमार आदि ने बताया कि आखिर काम का समय पूरा होने के बावजूद विभाग इस ओर कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। एक ओर सरकार विकास कार्यों के इतना बजट दे रही है उसके बावजूद एजेंसिया समय पर काम क्यों नहीं पूरा कर रही है।

वहीं इस बारे में विभाग के जेई ने बताया कि व्यासपुर के पास ब्लाक आदि लगाए जाने है उसका काम पेंडिग है बाकी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि काम लेट हो जाने पर फाइनल बिलों से पेनल्टी आदि काट ली जाएगी।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!