फरीदाबाद, चंडीगढ़, 12 जून । एसीबी ने नगर निगम फरीदाबाद के अधीन पंचकुइयां चौक, वार्ड न. 11, की नवनिर्मित पुलिया के निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद स्पैशल चेकिंग की । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टेक्निकल टीम द्वारा 12 जून को शिकायतकर्ता, स्थानीय निवासियों व नगर निगम फरीदाबाद के सम्बन्धित अधिकारियों तथा ठेकेदार की मौजूदगी में मौके पर चैकिंग कर सैंपल लिए। निरीक्षण के दौरान मौके पर पुलिया की मरम्मत का कार्य चल रहा था।
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार द्वारा किए गए रीइन्फोर्स्ड सीमेंट काँक्रीट (आर.सी.सी.) व प्लेन सीमेंट कंक्रीट के कार्य की पैमाईश व नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग की गई व नियमानुसार सैम्पल लिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिया निर्माण कार्य में योजना, निष्पादन व पर्यवेक्षण तथा डिजाईन सम्बन्धित कई खामियां पाई गई।
एसीबी के अनुसार प्रथम दृष्ट्या उपरोक्त पुलिया निर्माण में मापदण्डों/हिदायतों के अनुसार कार्य किया जाना नहीं पाया गया है। इस सम्बन्ध में एसीबी द्वारा आवश्यक आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।