बरसाती पानी की निकासी की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ड्रोन से बनाई नालों की वीडियो से देखी सफाई व्यवस्था

यमुनानगर। शहर में बरसाती पानी की निकासी को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर निगम, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने उन्हें नालों का नक्शा व ड्रोन से बनाई नालों की वीडियो दिखाई। बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता व निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने नगर निगम द्वारा ड्रोन के माध्यम से बनाई शहर के नालों व डिचड्रेन की वीडियो देख कर सफाई का जायजा लिया। डिचड्रेन व नालों में जहां गंदगी, घास फूंस, पौधे व गाद दिखाई दी, उसे दो दिन के भीतर साफ करने के उन्होंने सिंचाई विभाग व नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही अधिकारियों को सफाई शनिवार को फिर ड्रोन के माध्यम से नालों व डिच ड्रेन की सफाई देखी जाएगी।
ड्रोन से बनाई वीडियो में सबसे पहले जगाधरी जोन के प्रकाश चौक से गौरी शंकर मंदिर तक, गौरी शंकर मंदिर से सेंट थॉमस स्कूल, बस स्टैंड जगाधरी से सेक्टर 17 से होते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल वाली पुलिया, जिमखाना क्लब से प्रोफेसर कॉलोनी से होते हुए कैप्शन, मॉडल टाउन, जब्बी वाला गुरुद्वारा, सरोजनी कॉलोनी, टैगोर गार्डन तक नालों का जायजा लिया। इसके बाद ड्रोन से बनाई वीडियो में यमुनानगर जोन के लाजपत नगर, विजय नगर कॉलोनी से होते हुए विश्वकर्मा चौक तक, कैंप, पुराना हमीदा, जोडियो, स्टार्च मिल, शुगर मिल गन्ना यार्ड, डिच ड्रेन, जम्मू कॉलोनी एसटीपी व अन्य स्थानों का जायजा लिया। नालों में कई स्थानों पर गंदगी, गाद, घास, पौधे उगे मिले। साथ ही नालों के किनारे व आसपास गंदगी नजर आई। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर निगम अधिकारियों को नालों से गंदगी व गाद की सफाई, आसपास उगे पौधों व घास फूस की सफाई और नालों के किनारे जमा गंदगी को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम अधिकारियों को दो दिन के भीतर सभी नालों की सफाई कर शनिवार को ड्रोन से वीडियो बनाने के निर्देश दिए। सोमवार को फिर वीडियो में नालों की सफाई का जायजा लिया जाएगा। इसी तरह सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी दो दिन के भीतर डिचड्रेन की पूरी तरह साफ करने के आदेश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले पानी निकासी के सभी इंतजाम पूरे किए जाए। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी सीवर क्लीनिंग मशीन द्वारा सभी सीवरेज की सफाई करने के निर्देश दिए। ताकि शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। मौके पर नगर निगम एक्सईएन विकास धीमान, एमई राकेश जून, सीएसआई अनिल नैन, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई विनोद कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ लाल सिंह समेत सिंचाई विभाग व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।
Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!