बूड़िया। बुड़िया पुलिस ने फैक्ट्री से लोहे का सामान चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
थाना प्रबंधक नर सिंह ने बताया कि ग्रीन विहार जगाधरी निवासी हरप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी लाकड़ मय प्रतापपुर में फैक्ट्री है जो काफी समय से बंद पड़ी है। दिनांक 3 जून को जब उसने फैक्ट्री में आकर देखा तो उसका लोहे का काफी सामान चोरी हुआ मिला। जिसको कोई नाम पता ना मालूम कर चोरी करके ले गया है। इस सूचना पर आरोपी का पता लगाने के लिए मुख्य सिपाही अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुखबरी के आधार पर नहर पुल बूड़िया से आरोपी अशरफ निवासी गांव बड़ा भूड को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।