व्यासपुर, यमुनानगर(यमुनापोस्ट आईएन)। एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने वीरवार को व्यासपुर उपमंडल के गांव फतेहगढ़ तुम्बी के प्राइमरी स्कूल, हेल्थ वेलनेस सेंटर और सार्वजनिक राशन की दुकान का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम ने फतेहगढ़ तुम्बी के प्राइमरी स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर व भ्रमण रजिस्टर को चैक किया जो सही पाया गया। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों व सामान्य ज्ञान की जानकारी भी दें और स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दें। यदि वे स्कूल में अच्छी शिक्षा और सुविधाएं मुहैया कराएंगे तो स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी में महापुरुषों के किताबें रखने के लिए भी कहा ताकि बच्चे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले सकें। इसके साथ ही उप मंडल अधिकारी (ना.) जसपाल सिंह गिल द्वारा गांव फतेहगढ़ तुम्बी के हेल्थ वेलनेस सैंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
उप मंडल अधिकारी ने हेल्थ वेलनेस सेंटर में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों का उपस्थिति/मूवमैंट रजिस्टर चैक किया जो कि सही पाया गया। सभी कर्मचारियों का डयूटी रोस्टर बना हुआ था। विभाग का ओपीडी रजिस्टर चैक किया गया। डॉ. द्वारा सही उपचार किया जा रहा है दवाई भी उपलब्ध है और सारे स्टाफ का मरीजों के प्रति व्यवहार भी ठीक है।
उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर में रखी दवाइयों का रेन्डमली स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया जो कि मौका पर सही मात्रा में मौजूद पाया गया। पीने के पानी, बाथरूम व सफाई व्यवस्था दुरूस्त पाई गई।
इसके बाद वें गांव फतेहगढ़ तुम्बी के सार्वजनिक राशन वितरण की दुकान के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। सार्वजनिक राशन की दुकान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने राशन डिपो धारक को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले राशन के उचित मूल्यों का चार्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए और यह सूची ऐसी हो कि राशन डिपो पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ठीक से नजर आए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा माप तोल मशीन की गुणवत्ता की भी जांच की गई। लाभार्थियों से वसूल किए जाने वाली राशि को भी चैक किया गया। उन्होंने बताया कि राशन डिपो धारकों द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है। लाभार्थियों के आधार नंबर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से लिंक किए गए हैं। उन्होंने रोशन डिपो पर आए लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकारी राशन की दुकान के धारक को राशन के स्टॉक व वितरण से संबंधित जानकारी मेंटेन की जानी चाहिए। जरूरतमंद परिवार को राशन समय पर मिल जाना सुनिश्चित करना चाहिए।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!