– दशहरा ग्राउंड का बनेगा नया ट्रैक, रखे जाएंगे बेंच, डस्टबिन व नई लाइटें लगेंगी , ग्राउंड का भी होगा लेवल

– विधायक व मेयर ने अधिकारियों को विकास कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर तीव्रता से कार्य करने के दिए निर्देश

यमुनानगर। शहर के मॉडल टाउन स्थित दशहरा ग्राउंड का 53 लाख 23 हजार रुपये की लागत से नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण होगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी ने वीरवार को वार्ड नंबर आठ के पार्षद विभोर पहुजा, मंडल अध्यक्ष अमन व अन्य की उपस्थिति में इस विकास कार्य का शिलान्यास किया और नारियल फोड़ कार्य का शुभारंभ किया। मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि वार्ड नंबर आठ के दशहरा ग्राउंड में जहां दशहरे पर रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन होता है। वहीं, अनेक प्रशासनिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व अन्य कार्यक्रम होते है। दशहरा ग्राउंड के नवीनीकरण के तहत ग्राउंड के चारों ओर पुराने ट्रैक को तोड़कर नया ट्रैक बनाया जाएगा। बैठने के लिए जगह जगह नए बेंच, स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन व अन्य व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा की जाएगी। इसके अलावा दशहरा ग्राउंड में बने हुए गड्ढों को ठीक कर लेवल किया जाएगा। पूरे पार्क को सुंदर बनाने के लिए चारों तरफ लगे पेड़ों की सुंदर तरीके से ट्रिमिंग की जाएगी। फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा ग्राउंड को सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्य तीव्रता से किया जाए। विकास कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार जनहित को ध्यान में रखकर हर शहर व गांव का विकास कर रही है। देश व प्रदेश में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे है। हर नागरिक की राह आसान बनाने के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए गए है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे है। कई वार्डों में नए विकास कार्य कराने के एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं तो कुछ में एस्टीमेट तैयार कर टेंडर लगाए गए है। करोड़ों के विकास कार्यों के टेंडर लगे हुए है। करोड़ों के प्रोजेक्ट समेत कई वार्डों में गलियों, नालियों व अन्य विकास कार्य निर्माणाधीन है। जल्द ही नगर निगम में रिवर फ्रंट, हमीदा हैड के पास नौ एकड़ जमीन में पार्क बनेगा। शहर में पार्काें को सुंदर बनाया जा रहा है। हमारा शहर पर्यटन हब के रूप में उभर रहा है। शहर के तीन मुख्य मार्गाें को सौंदर्यीकरण, ओपन एयर थियेटर एवं ऑडिटोरियम, कई सामुदायिक केंद्र, स्टॉर्म वाटर ड्रेन समेत करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाएं निर्माणाधीन है। जल्द ही शहरवासियों को इनकी सौगात मिलेगी।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!