नगर निगम ने पुराने चौक को तुड़वाकर नए चौक के सौंदर्यीकरण का काम किया शुरू
यमुनानगर। शहर के सबसे मुख्य भगत सिंह चौक का 15.65 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण होगा। नगर निगम द्वारा पुराने चौक को तोड़ दिया गया है। अब नए चौक का निर्माण किया जाएगा। 30 अगस्त तक शहरवासियों को नए चौक की सौगात मिलेगी। यह चौक पुराने चौक से सुंदर और आकर्षक बनेगा। चौक के साथ यहां लाइट की व्यवस्था भी होगी।
मेयर सुमन बहमनी व नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर शहर को सुंदर, साफ व आकर्षक रूप देने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। जल्द ही शहर के सभी चौकों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी कड़ी में शहर के शहीद भगत सिंह चौक अर्थात फव्वारा चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य निगम द्वारा शुरू कर दिया गया है। 15 लाख 65 हजार रुपये की लागत से बनने वाले शहीद भगत सिंह चौक का बीती नौ जनवरी को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शिलान्यास किया था। अब चौक के नव निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा शुरू कर दिया गया है। चौक को नया रूप देने के लिए पुराने चौक को वीरवार रात को तोड़ दिया गया। यह चौक अब सात मीटर की परीधि में बनाया जाएगा। पहले चौक बजाए इसे सुंदर और आकर्षक रूप दिया जाएगा। जिससे यहां से निकलने वाले लोगों को और भी आकर्षक और सुविधाजनक माहौल मिल सके। इस परियोजना से शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी और नागरिकों को एक नया अनुभव मिलेगा। मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि हमारा प्रयास शहर को सुंदर, व्यवस्थित और बेहतर बनाना है। आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम शहर को सुंदर बनाने में लगे हुए है। शहीद भगत सिंह चौक के बाद महाराणा प्रताप चौक, मधु चौक, प्यारा चौक व अन्य चौकों को सुंदर व आकर्षक रूप दिया जाएगा।
Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!